हिमाचलः टिप्पर की चपेट में आया 50 वर्षीय शख्स, अस्पताल ले गए पर..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः टिप्पर की चपेट में आया 50 वर्षीय शख्स, अस्पताल ले गए पर..


ऊनाः
हिमाचल प्रदेश में टिप्पर की चपेट में आने से एक अधेड़ उम्र के शख्स की मौत होने की खबर सामने आई है। घटना प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते पुलिस थाना हरोली के गोंदपुर बुल्ला में क्रशर के पास की है। 

अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया 

मिली जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह बीते कल भी उक्त शख्स क्रशर पर काम करने गया हुआ था। इस बीच देर शाम वह एक टिप्पर की चेपट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के युवा और सफ़ेद नशा: दूसरे जिले में खेप संग पकड़ाए बाइक सवार युवक

परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मोहिंद्र राम पुत्र सिमरत निवासी बिहार के तौर पर हुई है। 

पुलिस कर रही जांच

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में टिप्पर चालक गुरविंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी हरोली अनिल ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ