हिमाचलः शराबी ड्राइवर के हाथ में स्कूली बच्चों का वाहन, अभिभावकों ने बुलाई पुलिस

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः शराबी ड्राइवर के हाथ में स्कूली बच्चों का वाहन, अभिभावकों ने बुलाई पुलिस


मंडीः
हिमाचल प्रदेश में एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल से घर तथा घर से स्कूल पहुंचाने वाले टैंपो ट्रैवलर चालक पर शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तारी से वाहन चलाने के आरोप लगाए हैं। घटना प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते सुंदरनगर उपमंडल के हंडेटी व खरीहड़ी का है।

अपने स्तर पर लगाई है टैंपों

मिली जानकारी के मुताबिक हंडेटी और खरीहड़ी के अभिभावकों ने अपने स्तर पर बच्चों को स्कूल पहुंचाने तथा घर वापस लाने के लिए एक टैंपो ट्रैवलर लगाई हुई है। इस बीच वाहन चालक हरी सिंह रोजाना की तरह बीते मंगलवार को भी बच्चों को स्कूल से छुट्टी होने पर गाड़ी में बिठाकर वापस घर लेकर लौट रहा था। 

बच्चों के मना करने पर भी नहीं माना

इस बीच रास्ते में चालक ने वाहन की रफ्तार काफी तेज कर दी। इस वजह से उसमें सवार सभी बच्चे सहम उठे। बच्चों द्वारा कहे जाने पर भी चालक ने वाहन की रफ्तार धीमी नहीं की। इसका परिणाम यह हुआ की जब बच्चे वाहन से उतरे तो वह रोने लग गए। 

अभिभावकों ने लिया एक्शन

बच्चों को रोता देख मौके पर मौजूद अभिभावकों ने वाहन चालक को वहीं रोक लिया और टैंपो की चाबी ले ली। इस दौरान आरोपित चालक बच्चों के परिजनों से टौंपी ट्रैवलर की चाबी मांगता रहा परंतु अभिभावकों ने उसे चाबी नहीं दी और मौके पर पुलिस को बुलाया। 

पुलिस ने की शिकायत दर्ज

इस घटना के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। उधर, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने अभिभावकों की शिकायत पर आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ