हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में एक 35 वर्षीय महिला की पानी के टैंक में डूबने से मौत होने की खबर सामने आई है। घटना प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत आती ग्राम पंचायत गवारड़ू के करसोह गांव का है। मृतका अपने पीछे तीन माह की बच्ची सहित तीन बच्चे छोड़ गई है।
स्कूल से लौटी बेटी ने मां को ढूंढा
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका पशुशाला के पास पौधों को पानी दे रही थी। इस बीच अचानक से उसका पैर फिसला और वह टैंक में जा गिरी। इस बीच जब महिला की बेटी स्कूल से घर लौटी तो उसने अपनी मां को ढूंढा। परंतु जब वह कहीं नहीं मिली तो परिजन उसे तलाशने के लिए निकले।
पानी के टैंक में गिरी थी महिला
इस दौरान उन्हें मृतका की चप्पल पशुशाला के पास बने पानी के टैंक के पास से बरामद हुई और महिला टैंक के अंदर गिरी हुई थी। इस पर परिजनों ने आनन-फानन में महिला को टैंक से बाहर निकाला और जल्दी से उपचार हेतु क्षेत्रिय अस्पताल पहुंचाया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पुलिस कर रही जांच
मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पंचायत प्रधान बोली
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत प्रधान सरोज कुमारी ने बताया कि प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद हेतु हर संभव आर्थिक सहायता देन की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks