हिमाचल की भोली-भाली महिलाओं को 'बंगालन' ने ठगा: उड़ा ले गई लाखों का सोना चांदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल की भोली-भाली महिलाओं को 'बंगालन' ने ठगा: उड़ा ले गई लाखों का सोना चांदी


मंडीः
लालच बुरी बला है। बचपन से ही हमें ये बात स्कूलों में पढ़ाई जाती है। परंतु बावजूद इसके कुछ लोग लालच में आकर ऐसा कर जाते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते करसोग पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: कैसे लगी थी कार सवार युवक को गोली, पुलिस ने मिस्ट्री सुलझाई- 7 अरेस्ट

जहां गांव की महिलाओं को लालच के चलते अपने सोने व चांदी के लाखों रुपए के आभूषणों पर से हाथ धोना पड़ गया। बताया जा रहा है कि इस संबंध में अबतक करसोग थाना में मात्र दो दिन के भीतर चार मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 

साड़ी पहने हुए थी शातिर महिला

उधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए सकरोल निवासी गीता देवी ने बताया कि साड़ी पहने हुए एक महिला जो देखने से मूल रुप से बंगाल निवासी लग रही थी, उसने खुद के किसी कंपनी से जुड़े होने की बात कहते हुए पुराने सामान जैसे  तांबा, कांसा सहित सोने व चांदी के पुराने गहनों को बदलकर नए गहने व वर्तन देने की बात कही। इसके अलावा आरोपित महिला ने पुराने सामान को वापस लौटाने को भी कहा। 

पहले जीता भरोसा फिर लूटा सामान

गीता देवी का कहना है कि एक दिन आरोपित महिला उससे सोने व चांदी के गहने ले गई और उसी दिन उसने वह गहने उसे वापस भी लौटा दिए। इसके उपरांत एक बार फिर शातिर महिला गीता देवी से गहने लेकर चली गई। इस पर उसने शाम के समय गहने लौटाने का भरोसा दिलाया साथ ही ईनाम देने की बात भी कही। परंतु इस बार आरोपित महिला वापस ही नहीं लौटी। 

पुलिस कर रही जांच

वहीं, लाखों की चपत लगने के बाद पीड़िता ने अब आरोपित महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उधर, मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपित महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस शातिर महिला को तलाशने में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ