HRTC बस और ट्रक की हुई भिडंत: निगम के चालक का दुखद निधन, कई हुए चोटिल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC बस और ट्रक की हुई भिडंत: निगम के चालक का दुखद निधन, कई हुए चोटिल

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां घुमारवीं उपमंडल के नसवाल क्षेत्र में एक ट्रक व एचआरटीसी बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में निगम के बस चालक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी बस नंबर HP64-6474 सोलन से धर्मशाला की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ ट्रक हमीरपुर जिले से घुमारवीं की ओर आ रहा था। इस बीच रास्ते में जैसे ही ये दोनों वाहन नसवाल क्षेत्र में पहुंचे तो इनकी सामने से जोरदार टक्कर हो गई।

ट्रक चालक रेफर

इस हादसे में एचआरटीसी बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों में ट्रक चालक भी शामिल है, जिसे आगामी उपचार हेतु हमीरपुर रेफर किया गया है, जबकि चार घायलों का इलाज घुमारवीं अस्पताल में ही चल रहा है।

कांगड़ा निवासी था ड्राइवर

हादसे में जान गंवाने वाले एचआरटीसी चालक की पहचान 44 वर्षीय अरूण कुमार निवासी गांव पंचरुखी के तौर पर हुई है। जबकि ट्रक चालक देवेंद्र कुमार समताना, उखली जिला हमीरपुर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार हेतु हमीरपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया है। इसके अलावा बस सवार घायल यात्रयों की पहचान चंपा देवी, काशीराम तथा विवेक के रुप में हुई है।

तेज रफ़्तार- हादसे का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह हादसा बस की तेज रफ्तार के चलते पेश आया है। यह हादसा इतना भयंकर था की इसमें बस व ट्रक के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक चालक तो इतनी बुरी तरह से ट्रक की सीट पर फंसा हुआ था कि उसको निकालने के लिए लोगों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने केबिन को काटकर ट्रक चालक को बाहर निकाला और फिर उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल पुहंचाया। जहां से उसे आगामी उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया है।

पुलिस मौके पर पहुंचीं

उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसडीएम राजीव ठाकुर ने की है। स्थानीय प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को 20 हजार तथा घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ