HRTC की बस फिर हांफ कर बैठी: सवारियों को पैदल ही जाना पड़ा आगे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC की बस फिर हांफ कर बैठी: सवारियों को पैदल ही जाना पड़ा आगे


चंबाः
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों की खस्ता हालत के बारे में तो सब जानते ही हैं। कभी निगम की बस बीच सड़क पर बंद हो जाती है, तो कभी चलते-चलते बस के इंजन से धुंआं निकलने लगता है। इस सब के बीच निगम की बस से जुड़ा हुआ एक और मामला प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है। 

चढ़ाई चढ़ते वक्त हांफी बस

जहां बीते कल चंबा-सनवाल मार्ग पर दोपहर करीब 3 बजे चिल्ली के पास चढ़ाई चढ़ते वक्त एचआरटीसी बस बीच रास्ते में ही हांफ गई। इस वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल सुबह 10 बजे एचआरटीसी की बस चंबा बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर उपने गंतव्य के लिए रवाना हुई थी। इस बीच दोपहर करीब 3 बजे बस चिल्ली में चढ़ाई चढ़ते वक्त बीच सड़क में ही खड़ी हो गई।

धूप में 200 मीटर तक पैदल चले यात्री

इस पर चालक ने बस सवार सभी यात्रियों को पहले तो बस से उतारा उसके उपरांत बस को समतल जगह तक पहुंचाया।  इसके बाद सभी यात्रियों को पुनः बस में बैठाकर गंतव्य तक पहुंचा। इस दौरान सभी यात्रियों को कड़ी धूप में 200 मीटर तक पैदल चलना पड़ा। इस घटना के बाद सभी यात्रियों ने निगम प्रबंधन की कार्यशैली को खूब कोसा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अचानक फिलसा पांव, 400 फीट ऊंचाई से डैम में जा गिरा 52 वर्षीय शख्स

उधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए बस अड्डा प्रभारी देवराज ने बताया कि बस में कुछ देरी के लिए तकनीकी खराबी आई थी। उसके बाद सवारियों को लेकर ही बस अपने गंतव्य पर रवाना हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ