HRTC कंडक्टर ने पी ली शराब: बगैर परिचालक अंबाला तक पहुंची बस

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC कंडक्टर ने पी ली शराब: बगैर परिचालक अंबाला तक पहुंची बस


दिल्ली/हमीरपुर।
बीते कुछ दिनों में आपने हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम से जुड़े ढेरों कारनामों की ख़बरें सुनी और पढ़ी होंगी। अब इसी कड़ी में एक और नया मामला सामने आया है, लेकिन यह बस की खराबी से जुड़ा नहीं है। दरअसल, ताजा मामले में हुआ यह है कि HRTC बस में तैनात कंडक्टर ने बस चलने से पहले दिल्ली में शराब का सेवन कर लिया।

बताया गया कि कंडक्टर ने थोड़ी बहुत नहीं अच्छी खासी मात्रा में शराब पी ली थी। ऐसे में उसे इस हालत में बस में नहीं चढ़ाया गया और बस को बिना कंडक्टर ही हमीरपुर के लिए रवाना किया गया। बता दें कि यह बस दिल्ली से हमीरपुर रूट पर चलती है। इसके दिल्ली से रवाना होने का समय शाम 8:30 बजे तय है। वहीं, कंडक्टर के नशे में होने के कारण सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यात्रियों ने काउंटर से खरीदा टिकट

वहीं, इस बात की जानकारी एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल को भी दी गई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में तैनात तकनीकी प्रबंधक को फोन कर बस चालक के पास वाउचर, वे-बिल और टिकट मशीन देने को कहा। इसके साथ ही बस में सवार यात्रा करने वाले लोगों को दिल्ली बस स्टैंड के काउंटर से ही टिकट लेकर सफ़र करने के निर्देश दिए गए।

ऐसे में बस को अंबाला तक बिना कंडक्टर के ही ले जाना पड़ा। इसके बाद यहां से उपमंडलीय प्रबंधक ने कंडक्टर की वैकल्पिक व्यवस्था की। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस में कंडक्टर के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है और अस्पताल में उसका मेडिकल भी करवाया गया।

इससे पहले भी टल्ली मिला था हमीरपुर डिपो का कंडक्टर

गौरतलब है कि यह हमीरपुर डिपो की बस से सामने आई अपनी तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले बीते माह भी एक कंडक्टर को शराब के नशे में धुत पाया गया था। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड करने के बाद दूसरे डिपो में ट्रांसफर कर दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ