हिमाचल पहुंचने लगीं HRTC की नई बसें: 205 में से 11 आ गई हैं, रोजाना आएंगी इतनी बसें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल पहुंचने लगीं HRTC की नई बसें: 205 में से 11 आ गई हैं, रोजाना आएंगी इतनी बसें


शिमला/सोलन।
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सरकारी बसों में सफ़र करने वाले लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की खराब हालत के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। HRTC की बसें खटारा हालत में होने की वजह से कहीं भी बंद पड़ जा रही थीं, लेकिन अब यात्रियों को आगामी समय में इन समस्याओं से दो चार नहीं होना पड़ेगा। दरअसल, हिमाचल में HRTC की नई बसें आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

रोजाना भेजी जाएंगी 5 से 6 नई बसें

गौरतलब है कि निगम द्वारा 205 नई बसों की खेप मंगवाई गई है। इसमें से 11 नई बसें हिमाचल पहुंच भी गई हैं, जिन्हें सोलन जिले स्थित नालागढ़ में खड़ा किया गया है। वहीं, इन बसों के बेंगलुरू से हिमाचल भेज रही कंपनी द्वारा बताया गया है कि उनकी तरफ से अब रोजाना 5-6 की संख्या में बसों को हिमाचल के लिए भेजा जाएगा।

बसों को जांचने नालागढ़ भेजे गए अधिकारी

वहीं, नई बसों के नालागढ़ पहुंचने के बाद निगम की तरफ से दो अधिकारियों को मौके पर उनका जायजा लेने के लिए भेज दिया गया है। ये अधिकारी यह देखेंगे कि इन बसों का निर्माण नियमों के अनुसार किया गया है कि नहीं, इसके बाद ही इन्हें निगम की अन्य बसों के साथ बेड़े में शामिल किया जाएगा। बता दें कि निगम को मिलने वाली इन 205 बसों में से 150 डीलक्स बसें होंगे, जबकि अन्य साधारण।

बता दें की मौजूदा वक्त में निगम के पास करीब 3300 बसें हैं। वहीं, नई बसों के आ जाने के बाद से इनकी संख्या बढ़कर 3500 के पार पहुंच जाएगी। बताया जा रहा है कि नई बसों के आने से ग्रामीण इलाकों के बंद पड़े रूट्स को एक बार फिर से शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक बसों की कमी के चलते इन रूटों पर बसों का संचालन नहीं हो पा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ