शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौर के पहले हुई इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। पीएम के दौरे को लेकर चर्चा करने के अलावा कैबिनेट द्वारा नौकरियों का भी पिटारा खोला गया है। आइए जानते हैं महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में:-
- महिलाओं को HRTC की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सरकार ने वर्तमान में दी जा रही छूट को 25 प्रतिशत और बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
- मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।
- सरकारी महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह का किया गया है।
- पटवार सर्कल में तैनात पार्ट टाइम वर्कर्स को पांच हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
- लंबरदार को 2300 की बजाय 3200 रुपये वेतन मिलेगा।
- शिक्षा विभाग में तैनात पार्ट टाइम वाटर कैरियर का मानदेय भी 900 रुपये बढ़ाया गया है।
- एसएमसी के तहत तैनात 2477 शिक्षकों का मानदेय अप्रैल माह से एक हजार रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है।
- सरकार ने पंचायत क्षेत्रों में घरेलू पेयजल पर लिए जाने वाला शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया है।
- मिड-डे मील कर्मियों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है।
- इसके अलावा 160 करोड़ रुपये से 360 नई बसों की खरीद को भी मंजूरी दी गई है।
- प्री प्राइमरी नर्सरी के विद्यार्थियों को भी स्कूल वर्दी के दो सेट दिए जाएंगे। दो सौ रुपये स्टीचिंग के लिए भी दिए जाएंगे।
ये है नौकरियों की डीटेल
- शिक्षा विभाग में ग्रेड-एक सुपरिटेंडेंट के 66 पद भरने को मंजूरी दी गई है।
- स्वास्थ्य विभाग में आपरेशन थियेटर सहायक के 177 पद भरने का फैसला लिया गया है।
- पशुपालन विभाग में वेटरनरी आफिसर के 100 पद भरे जाएंगे।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न श्रेणी के 130 पद भरने पर मुहर लगाई गई।
- नारी सेवा सदन मशौबरा में एक चिकित्सा अधिकारी व एक सफाई कर्मी का पद भरा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks