जनमंच: मंत्री महेंद्र सिंह ने HRTC अधिकारी को फटकारा, बोले- मुझे मत सिखाओ..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जनमंच: मंत्री महेंद्र सिंह ने HRTC अधिकारी को फटकारा, बोले- मुझे मत सिखाओ..


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज जयराम सरकार के 26वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रदेश सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेताओं की इन कार्यक्रमों में ड्यूटी लगाई गई थी। इसी कड़ी में सूबे के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की ड्यूटी कुल्लू जिले में पड़ते दोहरानाला में हुए जनमंच कार्यक्रम में लगी थी।

भरे मंच से बोले मंत्री- मुझे मत सिखाओ

जहां पहुंच मंत्री महेंद्र सिंह ने स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका निपटारा किया।

अपने सख्त और स्पष्ट रवैये के लिए पहचाने जाने वाले मंत्री महेंद्र सिंह ने इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक को भरे मंच से कड़ी फटकार लगाते हुए कह दिया कि मुझे मत सिखाओ।

दरअसल, मंत्री द्वारा HRTC अधिकारी को यह फटकार पाहनाला से खड़ीहर सड़क पर एक अलग बस नहीं चलाने की वजह से लगाई।

कार्यक्रम के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि एक शिकायतकर्ता द्वारा मंत्री के सामने रूट पर बस ना चलने की समस्या उठाई।

प्रबंधक बोला- 52 सीटर चल नहीं सकती, 42 सीटर है नहीं

इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने जवाब देते हुए कहा कि उक्त सड़क पर 52 सीटर बस का संचालन नहीं किया जा सकता।

प्रबंधक ने आगे कहा कि निगम के पास पिछले 5 सालों से कोई भी 42 सीटर बस नहीं है, इस वजह से उक्त रूट पर बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है।

मंत्री बोले- आगे से किसी मंत्री को डिक्टेट मत करें

प्रबंधक का यह सवाल सुन मंत्री महेंद्र सिंह भड़क उठे और अधिकारी को फटकार लगाने के बाद स्पष्ट आदेश सुनाते हुए कहा कि बस शुरू करने के लिए उच्चाअधिकारी को अवगत करवाएं और संबंधित रूट पर डेढ़ बजे बस शुरू की जाए।

इसके साथ ही महेंद्र सिंह ने कहा कि आगे के लिए ध्यान रखें कि किसी मंत्री को डिक्टेट मत करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ