हिमाचल के इस जिले में आने वाले पहले प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी, इस महीने है दौरा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के इस जिले में आने वाले पहले प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी, इस महीने है दौरा


चंबा:
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बाबत मई महीने की चार डेट्स प्रधानमंत्री कार्यालय से राज्य सरकार को भेजी गई है। इस दौरे के साथ ही विधानसभा चुनाव का अनौपचारिक ऐलान भी हो जाएगा। 

PMO ने दी चार तारीखें:

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 13 मई, 15 मई, 17 मई और 19 मई में से किसी तारीख को चंबा आ सकते हैं। चुनावों से पहले प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा होगा। चंबा के चौगान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पचास हजार से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री 180 मेगावाट की बझोली-होली जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पावर कॉर्पोरेशन की दो महत्वाकांक्षी विद्युत परियोजनाओं चांजू चरण-तीन और दयोथल चांजू की आधारशिला भी रखेंगे।

चंबा आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी:

गौरतलब है कि इस दौरे के साथ चंबा का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। इस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे सचिवालय में बैठक बुलाई है। 

चंबा जिला प्रशासन भी इस बैठक में वर्चुअली जुड़ेगा। वहीं, खबर यह भी आई है कि उपायुक्त चंबा डीसी राणा होली-बझोली विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए होली पहुंच गए हैं। अन्य तैयारियों की भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। 

बता दें कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रावी नदी पर 180 मेगावॉट की होली-बझोली विद्युत परियोजना निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी विद्युत परियोजना है। जिसे प्रधानमंत्री देश को समर्पित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ