हिमाचल में अब दूध-ब्रेड खाना भी हुआ दूभर: ब्रेड के दाम में बड़ा इजाफा, दूध 56 रूपए लीटर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में अब दूध-ब्रेड खाना भी हुआ दूभर: ब्रेड के दाम में बड़ा इजाफा, दूध 56 रूपए लीटर




शिमलाः
कोरोना जैसी महामारी से जूझने के बाद अभी लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट ही रही थी कि अब महंगाई की मार ने उन्हें सताना शुरु कर दिया है। आए दिन बढ़ती महंगाई ने मानो आम जनमानस की कमर ही तोड़ दी हो। हिमाचल में पहले दूध तो अब रोजाना घर में इस्तेमाल होने वाले ब्रेड के दाम भी बढ़ गए हैं। 

5 रुपए बढ़ाए गए ब्रेड के दाम 

मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को ब्रेड बनाने वाली एक नामी कंपनी ने ब्रेड के दामों में 5 रुपए तक का इजाफा किया है। वहीं, अब मैदे से बने ब्रेड की खरीद पर उपभोक्ताओं को 35 रुपए की बजाय 40 रुपए तथा आटा ब्रेड की खरीद पर 40 रुपए की बजाय 45 रुपए का भुगतान करना रहेगा। 

अन्य कंपनियों ने नहीं बढ़ाए दाम

हालांकि, थोड़ी राहत की बात ये हैं कि अभी तक अन्य कंपनियों ने ब्रेड के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही लोगों को पैकेट बंद दूध की खरीद पर 54 रुपए के बजाय 56 रुपए प्रतिलीटर की दर से भुगतान करना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ