IGMC के वॉशरूम में लटका मिला मरीज: मनोचिकित्सक वार्ड में भर्ती था

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

IGMC के वॉशरूम में लटका मिला मरीज: मनोचिकित्सक वार्ड में भर्ती था


शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित सूबे के सबसे बड़े अस्पताल IGMC से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां भर्ती एक मरीज ने अस्पताल के वॉशरूम में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। 

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इस बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने जानकारी पाने के बाद मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

कई दिनों से चल रहा था मंडी निवासी का इलाज 

बतौर रिपोर्ट्स, यह घटना सुबह के वक्त पेश आई। बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार था, जिसकी वजह से उसे इलाज के लिए मनोचिकित्सक वार्ड में भर्ती कराया गया था। 

फंदा लगाकर जान गंवाने वाले शख्स का नाम पुष्पराज (35) पुत्र तेजराम था, जो मंडी जिले के करसोग उपमंडल का निवासी था। वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टतया ये सुसाइड का मामला लग रहा है। 

पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। वहीं, पुलिस द्वारा आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ