हिमाचल में भी बढ़े गैस सिलेंडर के दाम: यहां जानें कितना बदला रेट, अब इस कीमत पर मिलेगा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में भी बढ़े गैस सिलेंडर के दाम: यहां जानें कितना बदला रेट, अब इस कीमत पर मिलेगा


शिमला।
महंगाई के इस दौर में आम आदमी जितना कमाए, कम ही पड़ जाता है। हिमाचल प्रदेश में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कि सरकार चुनावों को देखते हुए ही महंगाई कम कर देगी, लेकिन ऐसा भी कुछ होता नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में आज के बार फिर गए सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होने की खबर आई है।

जानें कितना बढ़ाया गया कमर्शिअल सिलेंडर

गौरतलब है कि हर माह की शुरुआत में गैस कंपनियों द्वारा सिलेंडर के दामों में परिवर्तन किया जाता है। ऐसे में मई का महिना शुरू होने के साथ ही साथ एक बार फिर गैस कंपनियों द्वारा सिलेंडर के दामों में बदलाव किया गया है। ताजा अपडेट के अनुसार गैस कंपनियों ने ढाबे, रेस्तरां व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इस्‍तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सीधे-सीधे 102.50 की बढ़ोतरी की है।

इस माह भी नहीं बढे घरेलू सिलेंडर के दाम

अब इस बढ़ोतरी के बाद हिमाचल प्रदेश में कमर्शियल सिलेंडर जहां पहले दो हजार रूपए में मिलता था, अब 2102 रूपए में मिला करेगा। हालांकि, आम जनता के लिए राहत भरी बात यह है कि पिछले महीने की तरह इस माह भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ