शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। अभी तक सूबे में मानसून ने दस्तक भी नहीं दी है कि इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग के सूबे के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सूबे के मौसम में यह बदलाव दर्ज किया जाएगा।
शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा सूबे में मौसम बदलने के असार जताए गए हैं। अनुमान के मुताबिक़ सूबे की राजधानी शिमला समेत कई जिलों में 31 मई तक मौसम खराब ही रहेगा।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
इस बीच 30 मई के लिए मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, शनिवार को भी सूबे में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 31 मई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks