HRTC में 118 पदों पर भर्ती: होगा ड्राइविंग टेस्ट, लेकिन सिर्फ इस ख़ास कोटे के तहत

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC में 118 पदों पर भर्ती: होगा ड्राइविंग टेस्ट, लेकिन सिर्फ इस ख़ास कोटे के तहत


शिमला।
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा ड्राइवर के 118 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भारती के तहत पूर्व सैनिक कोटे से 118 लोग निगम की बसों में बतौर चालक अपनी सेवाएं देंगे। पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड को यह पद भर्ती के लिए दिए गए हैं और बोर्ड के द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। 

इस हिसाब से खाली रह जाएंगी कई सीटें!

इन पदों पर भर्ती के लिए 6 मई को शिमला स्थित तारादेवी में ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। वहीं, इस बीच खबर सामने आया रही है कि बोर्ड भी इन सभी पदों को नहीं भर पाएगा, क्योंकि बोर्ड ने 95 पूर्व सैनिकों को ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया गया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः 11 जिलों में आंधी-पानी और ओलावृष्टि का अलर्ट, तीन दिन बरसेंगे मेघ

बता दें कि इनमें से भी जो लोग इस ड्राइविंग टेस्ट को पास कर पाएंगे, उन्हें ही निगम की बसों में बतौर ड्राइवर तैनाती दी जाएगी। ऐसे में अनुमान है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भरे जा रहे बहुत से पद खाली ही रह जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: घर के आंगन में रखी टंकी में डूब गया 4 साल का तनिष्क, पसरा मातम

ड्राइविंग टेस्ट के लिए ये दस्तावेज ले जाने होंगे जरूरी : हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र प्रमाण पत्र, सर्विस डिस्चार्ज बुक के साथ अन्य सभी वांछित दस्तावेज। रि. ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा द्वारा इस भर्ती की जानकारी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ