हिमाचल में ऐसी बेरोजगारी: 6 पदों के लिए 2753 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में ऐसी बेरोजगारी: 6 पदों के लिए 2753 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा


हमीरपुरः
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का आलम कितना है इस बात का अंदाजा हाल ही में हुई स्टैटिस्टिक असिस्टेंट की परीक्षा से लगाया जा सकता है। मात्र छः पदों के लिए हुई इस परीक्षा में दो हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 

बता दें कि आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट की लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के चार जोन के सभी जिला मुख्यालयों में सुबह के समय किया गया था। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक ली गई।

2753 अभ्यार्थियों ने लिया हिस्सा

यह परीक्षा हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी तथा शिमला में 12 सेंटरों में आयोजित की गई थी। पोस्ट कोड 947 के अंतर्गत भरे जाने बाले छः पदों के लिए करीब 2753 अभ्यार्थियों के लिए कॉल लेटर जारी किए गए थे। 

33 फीसदी अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

जिला हमीरपुर के बाल स्कूल हमीरपुर की तो यहां केवल 33 फीसदी अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया। करीब 480 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से मात्र 158 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि 322 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।  

शांतिपूर्ण ढंग से हुई परीक्षा

उधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट की लिखित परीक्षा प्रदेश के चार जोन के 12 सेंटरों में सुबह के समय में शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ