मुख्यमंत्री शगुन योजना से साकार हुआ बेटी के ब्याह का सपना: CM जयराम का जताया आभार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

मुख्यमंत्री शगुन योजना से साकार हुआ बेटी के ब्याह का सपना: CM जयराम का जताया आभार


कालिंदी कुमारी/सिरमौरः हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याण हेतु कई तरह की योजनाएं चलाई गई हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री शगुन योजना। इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवार तथा बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारों को उनकी बेटी की शादी के लिए 31 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 

सूबे के सैकड़ों परिवार अब तक इस योजना से लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इन्ही में से एक लाभार्थी सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आती ग्राम पंचायत जामनीवाला के गांव बांयकुओ के रहनेवाले ज्ञान चंद हैं। ज्ञान चंद के लिए अपनी बेटी की शादी की धनराशि जुटा पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में इस योजना से मिली धनराशि से उनकी सारी मुश्किलें हल कर दी।

जानें क्या बोले बेटी के पिता

इस संबंध में जानकारी देते हुए ज्ञान चंद ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए पैसों का बंदोबस्त नहीं कर पा रहे थे। इस बीच उनकी पंचायत के प्रधान ने उन्हें शगुन योजना के बारे में बताया। इसके उपरांत उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में जाकर इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

आवेदन करने के उपरांत सरकार से मिली मदद

इसके उपरांत उन्होंने इस योजना के लिए सभी जरुरी दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया। इसके बाद उन्हें इस योजना के तहत 31 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई। ज्ञान चंद का कहना है कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के माध्यम से प्राप्त आर्थिक सहायता से उन्हें अपनी बेटी के विवाह में कोई परेशानी नहीं हुई। यहां तकी की उनकी बेटी की शादी पूरे धूमधाम से हुई। उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ