जब श‍िमला में मां का फोटो देख सुरक्षा छोड़ भीड़ के पास चले गए PM मोदी, देखें वीड‍ियो

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जब श‍िमला में मां का फोटो देख सुरक्षा छोड़ भीड़ के पास चले गए PM मोदी, देखें वीड‍ियो


शिमलाः
आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित ऐतिहासिक रिज मैदान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिरकत करने पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः SI के बेटे ने पास की UPSC परीक्षा, प्राप्त किया AIR 597 वां स्थान

जहां उन्होंने पहले तो पैदल चलते हुए रोड़ शो किया इसके उपरांत रिज मैदान पर जनता का संबोधन करते हुए देश भर के कई लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। वहीं, कार्यक्रम खत्म होने पर जब पीएम मोदी का काफीला राजधानी से रुखसत हो रहा था तो इस दौरान पीएम की नजर भीड़ में खड़ी एक युवती पर गई, जिसने अपने हाथ में खुद की बनाई हुई पीएम मोदी की मां की तस्वीर पकड़ी हुई थी। 

एक दिन में बनाई पेंटिंग, शिमला में रहती है 

इस पर पीएम मोदी ने अपनी कार को रुकवाया और फिर बात करने युवती के पास पहुंच गए। इस वार्तालाप के दौरान उन्होंने युवती से उसका नाम तथा इस पेंटिंग को बनाने में कितने दिन लगे यह सवाल पूछा, इस पर लड़की ने जबाव में अपना नाम अनु बताया। उसने आगे बताया की वह शिमला की रहने वाली है और उसने एक दिन में इस पेटिंग को बनाया है। 

यह भी पढ़ेंः HRTC बस और ट्रक की हुई भिडंत: निगम के चालक का दुखद निधन, कई हुए चोटिल

इसके अलावा युवती ने पीएम मोदी से ये भी कहा कि उसने उनकी भी पेटिंग बनाई है, जो डीसी के माध्यम से उन्हें भेजी थी। वहीं, इस बातचीत के दौरना युवती ने पीएम मोदी के पांव छुए और उनका आशीर्वाद भी लिया। इसके उपरांत पीएम मोदी का काफिला वहां से लौट गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ