हिमाचल में बदमाशों के हौसले बुलंद: पुलिस को दे डाली ट्रिपल चुनौती

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में बदमाशों के हौसले बुलंद: पुलिस को दे डाली ट्रिपल चुनौती


ऊना/मंडी/सोलन।
हिमाचल प्रदेश में अब पहले जैसी बात नहीं रही। एक समय पर शांत राज्य माने जाने वाले इस राज्य पर मानो किसी की नजर लग गई हो, जो सूबे में आपराधिक वारदातों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही चली जा रही है।

वहीं, अब तो मानो सूबे में बदमाशों के भीतर पुलिस का भय भी नहीं बचा है। इस खबर में हम आपको तीन ताजा मामलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें इन अपराधियों ने सूबे की पुलिस को सीधे-सीधे चुनौती दे डाली है। तीनों ही मामले अलग-अलग जिलों से रिपोर्ट हुए हैं। तो आइये एक-एक कर जानते हैं, इन सभी मामलों के बारे में:-

डीसी सोलन की गाड़ी से उड़ा लिया एंटीना

this item was stolen from car of dc solan

पहला मामला सूबे के सोलन जिले का है, जहां बदमाशों ने डीसी कार्यालय के परिसर में खड़ी गाड़ी से वायरलेस सेट का एंटीना ही पार कर दिया। वैसे तो यह एंटीना उनके किसी काम का नहीं है और इससे कोई नुक्सान भी नहीं हुआ, लेकिन इस प्रकार की घटना से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, इसे शरारत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

चिट्टा तस्कर को दबोचने गई मंडी पुलिस की टीम पर हमला

दूसरा मामला सूबे के सोलन जिले से सामने आया है। जहां जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम पर शनिवार शाम जानलेवा हमला हुआ। पुलिस की स्पेशल टीम थाना बल्ह के तहत ग्राम पंचायत कठयांहू क्षेत्र में चिट्टा माफिया पर कार्रवाई करने के लिए गई थी।

इसी दौरान दो आरोपियों ने पुलिस टीम पर दराट से जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस ने यहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से 50 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में भी आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हत्या के आरोपी ने जेल में किया हमला, वर्दी भी फाड़ी

तीसरा मामला सूबे के ऊना जिले स्थित बनगढ़ जेल से सामने आया है। जहां पर बंद एक हत्यारोपी ने डयूटी पर तैनात मुख्य बार्डर व गेट संतरी पर हमला कर किया है। इस हमले में बार्डर को चोटें पहुंची है साथ ही उसकी वर्दी भी फट गई।

इसके अलावा गेट दरबान से भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने जिला कारागार ऊना उप अधीक्षक की शिकायत पर हत्या के आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ