हिमाचल की तीन बेटियों ने रोशन किया नाम: नेशनल क्रिकेट कैंप के लिए हुआ चयन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल की तीन बेटियों ने रोशन किया नाम: नेशनल क्रिकेट कैंप के लिए हुआ चयन


कालिंदी कुमारी/शिमलाः हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तीन होनहार महिला क्रिकेटर खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की ओर से अंडर-19 महिला खिलाड़ियों के कैंप के लिए हुआ है। यह प्रदेशवासियों के लिए बेहद ही हर्ष की बात है। 

चयनित महिला खिलाड़ियों में चंबा जिले के तहत आते भरमौर के छतराड़ी की नैन्सी शर्मा, मंडी जिला के सुंदरनगर की साक्षी ठाकुर तथा राजधानी शिमला के रोहडू की रहने वाली वासुवी फिस्टा शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: 6 किलो चरस की भारी-भरकम खेप संग तस्कर अरेस्ट, लाखों में है कीमत

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा 6 मई से 9 जून तक अंडर-19 महिला खिलाड़ियों के कैंप का आयोजन किया जाना है। इसी कैंप के लिए इन तीनों खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

दो ऑलराउंडर तो एक हैं राइट आर्म स्पिनर

बता दें कि नैन्सी शर्मा तथा साक्षी ठाकुर ऑलराउंडर हैं। नैन्सी राइट हैंड बेटिंग करने सहित राइट आर्म ऑफ स्पिनर हैं, साक्षी ठाकुर बल्लेबाजी के साथ राइट हैंड ऑफ ब्रेक बॉलिंग करती हैं, जबकि वासुवी फिस्टा दायें हाथ की तेज गेंदबाज हैं। 

महिला सीनियर टी-20 में खेल चुकी हैं नैन्सी शर्मा

गौरतलब है कि इससे पहले भी नैन्सी शर्मा एचपीसीए महिला सीनियर टी-20 का हिस्सा रह चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई महिला सीनियर टी-20 का सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेला था। हालांकि, इस दौरान हिमाचल की टीम को हार का सामना करना पड़ा था परंतु वे नाकऑउट तक जगह बनाने में कामयाब रही थी।

HPCA चेयरमेन ने दी बधाई

उधर, एचपीसीए के चेयरमेन सीओसी आरपी सिंह ने एनसीए कैंप के लिए चयनित हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हिमाचल से तीन खिलाड़ियों का चयन एनसीए कैंप के लिए हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ