हिमाचल में बदला मौसम: दिन में हो गई रात, नाले उफान पर- जानें अगले कुछ दिनों का हाल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में बदला मौसम: दिन में हो गई रात, नाले उफान पर- जानें अगले कुछ दिनों का हाल


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम ने करवट बदली हुई है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश होने के साथ-साथ आंधी चलने की स्थिति बनी हुई है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: 6 किलो चरस की भारी-भरकम खेप संग तस्कर अरेस्ट, लाखों में है कीमत

बात करें कागंड़ा जिले कि तो यहां आसमान में पहले काले बादल छा गए, जिसे देखकर ऐसा लगा कि मानो दिन में रात हो गई है। इस दौरान नूरपूर, सुलयाली और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 

यातायात प्रभावित 

इसके अलावा प्रदेश के चंबा जिले में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के चलते नाले के पानी में आए उफान के कारण सारा पानी सड़क पर आ पहुंचा। इस वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है। 

राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद

भारि बारिश के चलते भरमौर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग चनेड़ के पास बंद हो गया है। इसके अलावा चुराह विधानसभा क्षेत्र में भी अंधेरा छाने के साथ अंधड़ की स्थिति बनी हुई है। आंधी के चलते उपमंडल की टेपा पंचायत में एक निर्माणाधीन घर की छत उड़ गई। 

5 मई तक रहेगा मौसम खराब

बता दें कि प्रदेश में आगामी 5 मई तक मौसम यूं ही खराब बने रहने की संभावना है। प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज तथा  कल प्रदेश के 11 जिलों में ओलावृष्टि होने तथा अंधड़ चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आगामी 5 मई को भी मौसम खराब बने रहने के आसार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ