हिमाचल के युवा और सफ़ेद नशा: दूसरे जिले में खेप संग पकड़ाए बाइक सवार युवक

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के युवा और सफ़ेद नशा: दूसरे जिले में खेप संग पकड़ाए बाइक सवार युवक


ऊनाः
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, सूबे के युवाओं के नीच नशे का यह जहर बड़ी ही तेजी से फैलता चला जा रहा है. ताजा मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते बंगाणा उपमंडल के मरोट राजपूतां से सामने आया है। जहां पुलिस टीम ने हमीरपुर निवासी बाइक सवार दो युवकों को चिट्टे की खेप संग गिरफ्तार किया है। 

एक की उम्र 24, तो दूसरा 30 का है 

बाइक सवार आरोपितों की पहचान 30 वर्षीय अनिल कुमार निवासी गांव हारमा, तहसील बड़सर तथा 24 वर्षीय अरुण कुमार निवासी गांव जंदली राजपूतां जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है। बता दें कि जिला पुलिस पिछले 48 घटों में करीब आधा दर्जन युवकों को चिट्टे की खेप संग गिरफ्तार कर चुकी है, जिनसे पूछताछ जारी है। 

घबराकर युवक ने जेब से नीचे फेंकी पुड़िया

ताजा मामले में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम बंगाणा क्षेत्र के तहत आते मरोट राजपूतां में गश्त पर थी। इस दौरान बाइक नबंर सीएच-01बीएन-6836 पर सवार होकर दो युवक मौके पर आ पहुंचे, जिन्हें पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका। इस बीच घबराकर एक युवक ने अपनी जेब से पुड़िया निकालकर सड़क किनारे घास पर फेंक दी। 

8.84 ग्राम चिट्टा हुआ बरामद

जब पुलिस ने उस पुड़िया की जांच की तो उसमें से 8.84 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान ने की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ