CM जयराम का ऐलान: हिमाचल में अब होंगे 14 पुलिस जिले, जानें डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

CM जयराम का ऐलान: हिमाचल में अब होंगे 14 पुलिस जिले, जानें डीटेल


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावी साल में एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सूबे के कांगड़ा जिले के तहत आते नूरपुर को नया पुलिस जिला बनाने की घोषणा कर दी गई है। इस नए पुलिस जिले के तहत पंजाब के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों वाले चार निर्वाचन क्षेत्र आएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार इन इलाकों में बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर काबू पाने के लिए सीएम जयराम की तरफ से यह ऐलान किया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, पुलिस जिला बनाए जाने से पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी पुलिस थाने की कमान संभालेगा। ऐसे में इन क्षेत्रों में बढ़ रही आपराधिक वारदातों लगाम लगाई जा सकेगी।

इससे पहले बद्दी को बनाया गया था पुलिस जिला

गौरतलब है की सूबे का सबसे बड़ा जिला होने के चलते और साथ में पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा सटी होने के कारण यह क्षेत्र काफी अधिक संवेदनशील हो जाता है। ऐसे में नूरपुर को नया पुलिस जिला बनाया जाना होशियारी भरा फैसला मालूम पड़ता है। बता दें कि इससे पहले सोलन जिले के तहत आते बीबीएन क्षेत्र को पुलिस जिला बनाया गया था।

बिजली बोर्ड का अलग वृत्त भी बनेगा

इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने नूरपुर में बिजली बोर्ड के अलग वृत बनाने का भी ऐलान किया है, जो इन चार विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। सीएम जय राम ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 163.55 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद नूरपुर चौगान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ये बड़ी घोषणा भी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ