कैबिनेट ने दी 200 से अधिक पर पर भर्ती को मंजूरी: यहां जानें पूरी डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

कैबिनेट ने दी 200 से अधिक पर पर भर्ती को मंजूरी: यहां जानें पूरी डीटेल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज शिमला स्थित राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा कई सारे अहम फैसले लिए गए हैं। इसके साथ ही साथ प्रदेश सरकार ने सूबे के युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोलते हुए 200 से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। तो आइये एक-एक कर जानते हैं कि ये कौन-कौन से पद होंगे और किन विभागों में ये भर्तियां की जानी हैं।

  • अवैध खनन की निगरानी के लिए उद्योग विभाग में खनन निरीक्षक के 12 पद, सहायक खनन निरीक्षक के 24 पद और खनन रक्षक के 24 पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जिला सिरमौर के नौहराधार में नव स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • शिमला जिले के चौपाल, सिरमौर जिला के शिलाई और लाहौल-स्पीति जिले के केलांग स्थित तीन अग्निशमन चौकियों को स्तरोन्नत कर उप अग्निशमन केंद्र बनाने व विभिन्न श्रेणियों के 129 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • कैबिनेट ने मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिले के ढेरों स्कूलों को अपग्रेड करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  • इसी तरह कैबिनेट ने मंडी जिले के तीन अन्य माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों को अपग्रेड कर इन विद्यालयों में 11 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की है।
  • इसके अलावा कैबिनेट ने मंडी जिले की नगर परिषद सुंदरनगर के बाड़ी में नया पशु औषधालय स्थापित करने और यहां विभिन्न श्रेणियों के दो पदों को सृजित कर भरने की भी स्वीकृति प्रदान की।
  • इसी तरह मंडी जिले की बालीचौकी तहसील के अंतर्गत पशु औषधालय थाची को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत कर विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन व भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • कैबिनेट ने मंडी जिले के धर्मपुर स्थित जल शक्ति विभाग में अधीक्षण अभियंता, यांत्रिकी का एक पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की।
  • इसके अलावा कैबिनेट द्वारा कांगड़ा जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां की बिस्तर क्षमता छह से बढ़ाकर 50 बिस्तर कर स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 27 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।
  • वहीं, कैबिनेट ने सोलन जिले के दाड़लाघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने व इसके संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों को भरने का भी निर्णय लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ