केंद्र ने मंजूर किए 734 करोड़: चुनावी साल में इस सड़क के निर्माण को मिली मंजूरी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

केंद्र ने मंजूर किए 734 करोड़: चुनावी साल में इस सड़क के निर्माण को मिली मंजूरी


मंडीः
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 154 में जल्द ही 19 किलो मीटर लंबी टू लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 734.262  करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई है। इस बात का जानकारी खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने प्रेस बयान में दी। 

बता दें कि 19 किलो मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण पठानकोट -मंडी खंड के नजदीक पड़ते पधर के नारला से बिजनी तक होना है। इस सड़क निर्माण में लोगों को काफी रियायत बरती गई है। इसके साथ ही इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है कि इसमें कम से कम पेड़ कटें। ताकि निजी तथा सरकारी संपत्ति का कम सो कम नुकसान हो और लोगों के कारोबार प्रभावित ना हो। 

जानें क्या बोले सीएम जयराम 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएम जयराम ठाकुर कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्राय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आशीर्वाद से देवभूमि हिमाचल में शानदार सड़कों का निर्माण हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार का हार्दिर आभार प्रकट करते हैं और खासकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के प्रयासों की सराहना करते हैं। ये भारत के वही मंत्री हैं जो हर दिन नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। यहां तक की हालही में सबसे तेज सड़क निर्माण का रिकॉर्ड भी इनके नाम हुआ है।

टू लेन ही बनेगी सड़क

गौरतलब है कि पठानकोट मंडी फोरलेन प्रोजेक्ट के पांचवे पैकेज के तहत नारला से मंडी खंड तक सड़क का निर्माण होना है। परंतु इस पहाड़ी क्षेत्र में केवल टू लेन सड़क ही बनेगी। इसकी चौड़ाई 30 से 45 मीटर तक होगी। पहले इस सड़क की लंबाई 23 किलोमीटर  थी परंतु अब टू लेन होने के बाद इसकी लंबाई मात्र 19 किलोमीटर ही रह जाएगी। 

होगा छोटे बड़े पुलों का निर्माण

खंड में निर्माण कार्य के दौरान 24 नए पुल बनने हैं। इसमें 5 बड़े पुल शामिल हैं। इसके अलावा बिजनी से आगे कीरतपुर-मनाली फोरलेन को जोड़ने के लिए मंडी शहर के साथ 4 किलोमीटर टनल का निर्माण किया जाएगा जो आगे बिंद्राबनी में जाकर मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ