हिमाचल में आज भी बारिश के आसार: जानें कब से सक्रीय हो रहा मानसून

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में आज भी बारिश के आसार: जानें कब से सक्रीय हो रहा मानसून


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के मध्यम और अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में इन दिनों मौसम खुशगवार बना हुआ है। वहीं, निचले इलाकों में बारिश से कुछ राहत तो जरूरी मिली है, लेकिन बाकी वक्त का हाल जस का तस बना हुआ है। एक तरफ जहां आम जनता मानसून का इंतज़ार कर रही है। वहीं, मानसून अपने आगम की डेट को आगे बढाता जा रहा है।

अब तक जहां इस बात के असार जताए जा रहे थे कि 25 जून तक मानसून हिमाचल में प्रवेश कर जाएगा। वहीं, अब बताया जा रहा है कि मानसून को हिमाचल प्रदेश तक पहुंचने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ सुरेन्द्र पाल द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में मानसून 27 तारिख से सक्रीय होगा।

इसके अलावा आज भी प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बताया गया है कि प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हलकी बारिश हो सकती है। केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हलका हिमपात होने की संभावना है। हालांकि, अगले तीन दिनों में बारिश में कमी आएगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ