HRTC बस, ट्रेलर और वॉल्वो के बीच हुई भिडंत: अगला हिस्सा पूरी तरह से उजड़ा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC बस, ट्रेलर और वॉल्वो के बीच हुई भिडंत: अगला हिस्सा पूरी तरह से उजड़ा


पानीपत/कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों के हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा हादसे की अपडेट हिमाचल के पड़ोसी राज्य हरियाणा के पानीपत से सामने आई है। यहां स्थित समालखा में एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई।

नगरोटा बगवां डिपो की बस और एक निजी वोल्वो बस और ट्रेलर के साथ हुई इस टक्कर में दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं। इसमें से एक लड़की के पांव में गंभीर चोट लगी है, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

बताया गया कि यह हादसा सुबह के वक्त करीब 6:00 बजे हुआ, जब उक्त बस मैकलोडगंज से दिल्ली के लिए जा रही थी। इस दौरान एचआरटीसी बस के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को सर्विस लाइन में खड़ा किया और शौचालय जाने के लिए उतरा।

तभी पीछे से एक इंटरसिटी टूरिस्ट बस में उसे टक्कर मार दी। दोनों बसों के बीच या टक्कर होते ही दूसरी लाइन से आ रहे एक ट्रेलर की भी भिड़ंत एचआरटीसी बस के साथ हो गई। 

इस हादसे में लोगों के घायल होने के अलावा दोनों ही बसों के आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल हुई सवारियों का रेस्क्यू शुरू किया और दोनों बसों में से उन्हें बाहर निकाला।

इसके बाद हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को बसों से बाहर निकालने के बाद खून से पूरी तरह लथपथ नजर आ रहे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से कुछ लोगों को सिवाह स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया है जबकि कुछ को सिविल अस्पताल पानीपत में भर्ती किया गया है।

हादसे की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर ट्रैफिक पुलिस की मदद से हाईवे पर आवागमन को शुरू करवाया। इसके साथ ही घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ