शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार आज समाप्त हो गया। दरअसल, हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। लगभग हरबार और हाल ही में जारी हुए कक्षा 12वीं के परिणामों के तरह ही इस रिजल्ट में भी बेटियों का डंका बजा है। टॉप-10 में 77 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इसमें से 67 स्थानों पर बेटियों का कब्जा हुआ है। बेटे मात्र 10 स्थानों पर सिमट गए।
दसवीं कक्षा की मैरिट सूची में सरकारी विद्यालय भी बुरी तरह से पिछड़े हैं। सरकारी स्कूलों के मात्र 11 छात्रों को ही मैरिट सूची में स्थान मिल पाया है, जबकि निजी विद्यालयों के 66 छात्रों ने मैरिट में जगह बनाई है। खास बात ये है कि पिछले पांच सालों में इस वर्ष परीक्षा परिणाम सबसे अधिक रहा है। 87.5 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
मंडी की प्रिंयका और दिवांगी ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है। दोनों ने 99 फीसदी अंक (693/700) हासिल किए हैं। प्रिंयका सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी मंडी की छात्रा हैं। दिवांगी एंगलो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी की छात्रा हैं।
मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे बिलासपुर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हटवार के छात्र आदित्य सांख्यान ने 98.86 फीसदी (692/700) अंक हासिल किए हैं। मेरिट में तीसरे स्थान पर दो छात्राओं ने जगह बनाई है।
मंडी जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मोहिन गोपालपुर की छात्रा अंशुल ठाकुर और ऊना जिले के एसएचएमएमएल पब्लिक स्कूल जलग्रां की छात्रा सिया ठाकुर ने 98.71 (691/700) फीसदी अंक हासिल किए हैं।
मेरिट सूची में सिरमौर की तीन छात्राओं ने बनाया स्थान
दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर की तीन छात्राओं ने बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान बनाया है। इनमें दो छात्राएं निजी स्कूलों की तथा एक छात्रा सरकारी स्कूल की है। 10वीं की बोर्ड मेरिट सूची में जिला सिरमौर से छठे स्थान पर कैरियर एकेडमी नाहन की छात्रा आस्था चौहान रही हैं। आस्था चौहान ने 688 अंक प्राप्त किए हैं, जोकि 98.29 प्रतिशत बनते हैं।
बोर्ड की सूची में आठवें स्थान पर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहां की अवनी कौशिक रही हैं। अवनी कौशिक ने 686 अंक प्राप्त किए हैं, जोकि 98 प्रतिशत बनते हैं।
बोर्ड में दसवें स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडियाघाट की प्रगति रही है। प्रगति ने 684 अंक प्राप्त किए हैं, जोकि 97.71 प्रतिशत बनते हैं। प्रगति किसान परिवार की बेटी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks