मंडी। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशा तस्करी के मामलों के बीच सूबे के युवा भी इस काले नशे के चंगुल में फंसते चले जा रहे हैं। एक तरफा ये युवा नशा तो कर ही रहे हैं, जबकि इसके साथ ही साथ वे अब तस्करी में भी हाथ आजमाने लगे हैं। तजा मामला प्रदेश के मंडी जिले का है।
जहां पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगशन यूनिट टीम ने 16 साल के लड़के को नशे की अच्छी खासी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता मंडी के बिंदराबणी में नाकाबंदी के दौरान हासिल हुई है। पुलिस ने आरोपी लड़के के पास से 1.770 किलोग्राम चरस बरामद की है।
इसके साथ ही साथ उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसे चरस की इतनी बड़ी खेप मिली कहां से और वह इसे किसके पास सप्लाई करने जा रहा था।
मामले में जांच पुलिस थाना सदर के जांच अधिकारी एएसआई ललित कुमार द्वारा अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारी टीम ने एनएच -21 चंडीगढ़-मनाली पर बिंदराबणी पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।
इसी बीच जब वहां मनाली से धर्मशाला जा रही एक प्राइवेट बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार 16 वर्षीय लड़के के पास से चरस की यह बड़ी खेप बरामद हुई। आरोपी लड़के के गिरफ्तार किए जाने और चरस बरामदगी की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री द्वारा की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks