हिमाचल: ट्रक के पिछले टायर के नीचे आया 19 साल का लड़का, मौके पर हुआ ख़त्म

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ट्रक के पिछले टायर के नीचे आया 19 साल का लड़का, मौके पर हुआ ख़त्म


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के कुल्लू जिले के तहत पड़ते प्रमुख पर्यटन स्थल मनाली से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां ट्रक के नीचे आ जाने से एक 19 वर्षीय युवक की जान चली गई। इस मामले में ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा मनाली में बीएसएनल कार्यलय से होकर गुजरने वाले बाईपास मार्ग पर हुआ। जहां सामान से लदा हुआ ट्रक बैक हो रहा था। इसी दौरान सड़क से पैदल ही गुजर रहा एक युवक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। इसी के चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कुछ देर तक घटनास्थल पर बवाल काटा। इन लोगों ने पुलिस से ट्रक चालक को उनके हवाले करने की मांग भी उठाई। ऐसे में मौके पर स्थिति ऐसी बन गई कि मौके पर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने मामला शांत करवा दिया। डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रक चालक पुलिस की हिरासत में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ