हिमाचल: एक कार ब्रिज से पलटी- स्कूटी और ट्रक भी भिड़े, 3 लोग परलोक सिधारे- एक चोटिल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एक कार ब्रिज से पलटी- स्कूटी और ट्रक भी भिड़े, 3 लोग परलोक सिधारे- एक चोटिल


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। इस सबके बीच प्रदेश के कुल्लू जिले से दो अलग-अलग सड़क हादसों की खबर सामने आई है जिसमें 3 लोगों के मरने की सूचना है। वही इस हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पहला हादसा सोमवार रात तलोगी के करीब पेश आया। जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में स्कूटी चालक की जान चली गई।

वहीं, दूसरा हादसा भी रात के वक्त करीब 10:30 बजे बजारा और व्यास नदी पर बने पुल पर पेश आया। जहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से करीब 40 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हुआ है।

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान कार चालक मदन पुत्र बचन सिंह निवासी सुंदरनगर मंडी तथा प्रकाश चंद्र पुत्र ध्यान राम निवासी तहसील सलूनी जिला चंबा के रूप में की गई है। 

वहीं, स्कूटी हादसे में जान गंवाने वाला शख्स राज प्रकाश पुत्र रामप्रकाश था जो कि कुल्लू जिले के शमशी गांव का निवासी था।

उधर दोनों ही हादसों का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इसके साथ ही इन दोनों हादसों के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा द्वारा इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया गया कि तीनों ही मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके साथ ही साथ पुलिस हादसों की जांच करने में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ