हिमाचल: कैप्टन दादा-पिता व सूबेदार चाचा की राह पर चल अनीश बना लेफ्टिनेंट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कैप्टन दादा-पिता व सूबेदार चाचा की राह पर चल अनीश बना लेफ्टिनेंट


हमीरपुरः
हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपना तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हमीरपुर जिले के तहत आते कोहला पलासड़ी गांव के रहने वाले अनीश कुमार ने। बता दें कि अनीश कुमार भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट चयनित हुए हैं।

सैन्य अकादमी देहरादून से पास ऑउट हुए अनीश कुमार अब भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। बेटे की इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं, अनीश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय सैनिक स्कूल के अध्यापकों, माता-पिता व दादा-दादी को दिया है।

दादा-पिता-चाचा भी सेना में

अनीश कुमार के दादा कैप्टन शंभू राम तथा पिता कैप्टन प्रवीण कुमार भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यही नहीं उनके चाचा पवन कुमार भी भारतीय सेना में बतौर सूबेदार देश की सेवा कर चुके हैं। वहीं, अब खुद अनीश भी सेना में जाकर देश की सेवा करेंगे।

सैन्य स्कूल से पढ़ें हैं अनीश

इस संबंध में जानकारी देत हुए अनीश के पिता कहते हैं कि यह पूरे परिवार व ग्रामिणों के लिए गौरवान्वित पल है, जिसका श्रेय अनीश की अथक मेहनत को जाता है। अनीश बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार रहे हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा सैन्य स्कूल सुजानपुर से पूरी की। इसके उपरांत 2018 में उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला में हुआ। वहीं, अब उनका चयन सेना में बतौर लेफ्टिनेंट हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ