हिमाचल: 10वीं पास युवाओं को रोजगार का मौक़ा, भरे जा रहे सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 10वीं पास युवाओं को रोजगार का मौक़ा, भरे जा रहे सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश में दसवीं पास बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। बता दें कि सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलिजन्स सर्विसेज़ (इण्डिया) लिमिटेड कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती की जानी है। 

ये भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से होनी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार में पार्टिसिपेट कर इसका हिस्सा बन सकते हैं। इसकी जानकारी क्षेत्रीय रोजगाह अधिकारी धर्मशाला ने जारी प्रेस नोट में दी है।

यहां जानें भर्ती संबंधित डिटेलः

कुल पदः 200
पद का नामः सिक्योरिटी गार्ड
साक्षात्कार की तारीखः 16 जून
साक्षात्कार का स्थानः उप रोजगार कार्यालय पालमपुर

साक्षात्कार की तारीखः 17 जून
स्थानः उप रोजगार कार्यालय बाबा बड़ोह

साक्षत्कार की तारीखः 18 जून
साक्षात्कार का स्थानः उप रोजगार कार्यालय नूरपुर

साक्षात्कार का समयः सुबह 10.30 बजे

शैक्षणिक योग्यताः 10वीं पास
आयु सीमाः 21 से 37 वर्ष

वेतनमानः

8 घंटे के लिए 12,500 रुपए
12 घंटे के लिए 16000 रुपए ( ईएसआई, इपीएफ व अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी)
कार्यस्थलः पंजाब व हिमाचल

नोटः अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ