हिमाचल: मानसून की एंट्री से पहले ही होगी बारिश, दो दिन पूरे प्रदेश में बरसात के आसार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: मानसून की एंट्री से पहले ही होगी बारिश, दो दिन पूरे प्रदेश में बरसात के आसार


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मानसून के दस्तक देने को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस सब के बीच मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना जता दी गई है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि 26 तारीख तक मौसम साफ़ बना रहेगा, लेकिन 27 और 28 तारिख को पूरे प्रदेश भर में बारिश होगी।

गौरतलब है कि आगामी 28 तारिख को हिमाचल में मानसून एंट्री लेने वाला है, लेकिन इससे पहले ही इंद्रदेव प्रदेश के लोगों पर मेहरबान होने वाले हैं। इस सब के बीच आज प्रदेश भर में मौसम साफ़ बना रहा है।

वहीं, प्रदेश के निचले इलाके में गर्मी बढ़ गई है, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी दो दिनों के दौरान मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ