हिमाचलः इन शिक्षकों का मानदेय बढ़ने की अधिसूचना जारी, इन्हें मिलेगा संशोधित वेतनमान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः इन शिक्षकों का मानदेय बढ़ने की अधिसूचना जारी, इन्हें मिलेगा संशोधित वेतनमान


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार चुनावी साल में हर वर्ग को खुश करने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में तैनात सभी एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 1 हजार रुपए का इजाफा कर दिया है। शिक्षकों को यह बढ़ा हुआ मानदेय 1 अप्रैल 2022 से दिया जाएगा। बता दें कि इस सम्बन्ध में सीएम जयराम द्वारा बजट में ऐलान किया गया था, जिसकी नोटिफिकेशन को अब जारी किया गया है।

यही नहीं सरकार जल्द ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी व कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर सहित कुल 138 महाविद्यालयों में तैनात प्राध्यापकों को संशोधित यूजीसी वेतनमान देने की तैयारी में है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे वित्त विभाग को भेजा जाएगा। वहीं, वित्त विभाग की मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।

1 अप्रलै से मिलेगा संशोधित पे बैंड

गौरतलब है कि वर्तमान में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 2555 एसएमसी शिक्षक कार्यरत हैं, जिनके वेतनमान में पहली अप्रैल से संशोधित पे बैंड के तहत एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक टीजीटी व पीजीटी को अब 14, 978 रुपए, जेबीटी 10 हजार व सीएंडवी को 11,609 रुपए प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा।

वित्त विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के 138 महाविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापकों को भी संशोधित पे बैंड देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे वित्त विभाग की मंजूरी के बाद कैबिनेट में पेश किया जाएगा।

इसके तहत सरकार पर 534 करोड़ रुपए का खर्च पड़ेगा। वहीं, अबतक सरकार की ओर से प्राध्यापकों को 162 करोड़ रुपए अंतरिम राहत के तौर पर दिए जा चुके हैं, जबकि यूजीसी की ओर से 190 करोड़ रुपए पांच साल का एरियर देने के लिए दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ