हिमाचल के होनहार को मिला 40 लाख का पैकेज: MNC में नौकरी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के होनहार को मिला 40 लाख का पैकेज: MNC में नौकरी


हमीरपुरः
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला निवासी एक युवक ने अपनी मेहनत के दम पर विदेशी कंपनी AMD में सालाना 40 लाख रुपए का पैकेज प्राप्त कर अपना तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। बेटे की इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

30 मई को दी ज्वाइनिंग

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बैहरड गांव के रहने वाले शुभम शर्मा की नियुक्ति मल्टीनेशनल कंपनी एएमडी में हुई है। 30 मई को उन्होंने कंपनी में ज्वाइनिंग भी दे दी है। बेटे की इस सफलता पर पिता सूबेदार लालचंद व माता मीनू शर्मा बेहद खुश हैं। 

घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बेटे की उपलब्धि पर पिता कहते हैं कि शुभम बचपन से ही आज्ञाकारी व मेहनती रहा है। बेटे के इस मुकाम पर पहुंचने से वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

स्वजनों को दिया श्रेय

इस संबंध में जानकारी देते हुए शुभम कहते हैं कि वह परिवार के मार्गदर्शन से ही आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। पिता के आशीर्वाद व उनके दिए अच्छे संस्कारों के कारण ही आज मुझे विदेशी कंपनी में काम करने का मौका मिला है।

HPU से की बीटेक की पढ़ाई

शुभम शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद साल 2020 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से उन्होंने कंप्यूटर साइंस विषय में बीटेक की पढ़ाई पूर्ण की। एक साल तक प्राइवेट कंपनी में काम करने के उपरांत अब उनका चयन विदेशी कंपनी एएमडी में हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ