मंडीः हिमाचल प्रदेश में पेश आ रहे सड़क हादसे कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते सुंदरनगर उपमंडल का है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके उपरांत ट्रक सड़क पर पलट गया।
रात 1 बजे मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा देर रात करीब 1 बजे की है। जब सुंदरनगर की ओर से आ रहे एक ट्रक नंबर HP-69A-9987 ने धनोटू चौक पर सड़क किनारे खड़ी कार नंबर PB11-CN-4626 को टक्कर मार दी।
इसमें कार को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, अब कार मालिक अरिजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी संगरूर, पंजाब ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज
उधर, मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर शिकायत दर्ज की है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks