हिमाचल: बारात ले जा रही बस सड़क किनारे पलटी, मची चीख-पुकार, कुल 39 थे सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बारात ले जा रही बस सड़क किनारे पलटी, मची चीख-पुकार, कुल 39 थे सवार


बिलासपुर/ऊना।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बस हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि यह बस बारात लेकर ऊना से बिलासपुर जा रही थी। इस बीच पनौल के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

सामने आया रही जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में कुल 39 लोग सवार थे। इसमें से 15 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, खबर यह भी है कि हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। अभी तक हादसे के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।

हादसे में घायल हुए 4 लोग घुमारवीं के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जबकि, 11 घायल बिलासपुर के रहने वाले थे। उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में बस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस हादसे की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ