हिमाचल: घर से कार में निकला शख्स, बीच रास्ते में पड़ गया दिल का दौरा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: घर से कार में निकला शख्स, बीच रास्ते में पड़ गया दिल का दौरा


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आया रही है। यहां देहरा विधानसभा क्षेत्र के सकरी में एक कार सवार व्यक्ति को दिल का दौर पड़ने से उसकी मौत हो गई। जान गंवाने वाले शख्स मंडी जिले के तहत आते द्रंग क्षेत्र का रहने वाला था, जिसका नाम सुरेश कुमार पुत्र पारसी राम बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार ऑल्टो कार में सवार होकर एक व्यक्ति के साथ अपने घर से कपूरथला जाने को निकला था। इस बीच आज मंगलवार को सुबह के वक्त जब उसका वाहन सकरी के समीप पहुंचा तभी उसे दिल का दौरा पड़ गया। यह होता देख उसके साथ मौजूद शख्स सुरेश को लेकर स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर पहुंचा।

अस्पताल ले गए पर जा चुकी थी जान

जहां चिकित्सकों द्वारा सुरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। उधर, इस बारे में जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ