कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। इसी कड़ी में ताजा अपडेट सूबे के कांगड़ा जिले से सामने आई है। जहां कल रात के वक्त पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा कांगड़ा बाईपास के पास पुराना कांगड़ा क्षेत्र में पेश आया। जहां बाइक सवार दो युवक गहरी खाई में जा गिरे।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने एक-एक कर रात के वक्त ही दम तोड़ दिया। जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सुदेश कुमार हैप्पी पुत्र पूर्ण चंद निवासी नंदरुल और सुरेंद्र कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी समेला के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि ये दोनों बाइक सवार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरे थे। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास मौजूद करीब 10 से 15 युवक अपनी जान की परवाह किए बिना खाई में उतर कर पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से दोनों के खाई के बाहर निकाला था।
इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks