हिमाचल: बेरोजगारी से परेशान 59 वर्षीय शख्स पेड़ से झूल गया- 9 दिन बाद मिला

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बेरोजगारी से परेशान 59 वर्षीय शख्स पेड़ से झूल गया- 9 दिन बाद मिला


ऊनाः
हिमाचल प्रदेश में बीते 9 दिनों से लापता चल रहे एक 59 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटके हुए बरामद हुआ है। मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आती अमलेहड़ पंचायत के साथ लगते जंगल का है। मृतक का नाम नरदेव सिंह पुत्र सूरम सिंह है जो कि अमलेहड़ निवासी बताया जा रहा है।

बेरोजगारी से था परेशान

मिली जानकारी के मुताबिक नरदेव सिंह कुछ साल पहले अंब के एक उद्योग में काम करता था। परंतु उद्योग के बंद हो जाने के बाद वह बेरोजगार हो गया था। बेरोजगारी के चलते वह काफी परेशान रहता था। इस बीच वह अपने घर से अचानक कहीं लापता हो गया।

घास लाने गए व्यक्ति को हुआ बदबू का अहसास

परिजनों ने उसे काफी ढूंढना भी चाहा परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके उपरांत परिजनों ने पुलिस थाना में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। इस बीच बीते शुक्रवार को जब गांव का ही एक व्यक्ति जंगल की ओर पशुओं के लिए घास लाने गया तो उसे नाले की ओर से अजीब सी बदबू का अहसास हुआ।

पेड़ से लटका था नरदेव का शव

इस पर जब व्यक्ति ने गांव के लोगों को मौके पर बुलाकर इस बदबू की जांच की तो उन्हें पेड़ से लटके हुए नरदेव सिंह का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय भेज दिया है।

इसके साथ ही मामले के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हालांकि, मामला आत्महत्या का है या हत्या का इस बात का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ