हिमाचल: भारी बारिश के बीच स्कूल के सेप्टिक टैंक में पानी भरा, 2 मासूम डूबे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: भारी बारिश के बीच स्कूल के सेप्टिक टैंक में पानी भरा, 2 मासूम डूबे


सोलन।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। प्रदेश में मानसून की एंट्री होने के बाद से सूबे में हर जगह भारी बारिश हो रही है। इस सब के बीच जिले के बद्दी इलाके में स्थित एक स्कूल के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डूब जाने की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई।

बताया गया कि टैंक में बारिश का पानी भर गया था और इसी में डूब जाने की वजह से दोनों की जान चली गई। बतौर रिपोर्ट्स, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय दोनों ही बच्चे सेप्टिक टैंक के पास खेल रहे थे। इसी बीच इनका पांव फिसला और दोनों ही टैंक में जा गिरे। इसी टैंक में डूब जाने से इनकी जान चली गई।

उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को टैंक से बाहर निकाल अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही मानपुरा पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेजा है। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ