मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। इसी कड़ी में ताजा अपडेट सूबे के मंडी जिले से सामने आ रही है। जहां हुए हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की जान चली गई। बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा जिले के तहत आते उपमंडल सरकाघाट के पिंगला में पेश आया।
जान गंवाने वाली महिला का नाम वीना देवी पत्नी हेमराज बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वीना देवी अपने एक परिजन के साथ स्कूटी पर सवार होकर शाम करीब छह बजे घुमारवीं-सरकाघाट पर जा रही थी। इसी बीच जोहड़ दा मोड़ पर पहुंचते ही स्कूटी अनियंत्रित हो गई।
इसका अंजाम यह हुआ कि स्कूटी पर बैठी वीना सिर के बल गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास मौजूद लोग वीना को लेकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचे, लेकिन तबतक काफी देर हो गई थी। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे की पुष्टि डीएसपी तिलकराज शांडिल्य द्वारा की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks