हिमाचल: इलाज कराने पहुंची महिला, डॉक्टर ने जड़े तीन थप्पड़- CM से शिकायत

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: इलाज कराने पहुंची महिला, डॉक्टर ने जड़े तीन थप्पड़- CM से शिकायत


मंडीः
हिमाचल प्रदेश के एक अस्पताल में पेट दर्द संबंधित उपचार के लिए पहुंची 60 वर्षीय महिला को एक महिला चिकित्सक द्वारा थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है। घटना प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते सिविल अस्पताल सुंदरनगर का है।

उधर, इस संबंध में महिला के बेटे ने सीएम हेलप्लाइन नंबर 1100 तथा पुलिस नंबर 100 पर महिला चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही पुत्र ने सरकार व पुलिस विभाग से मामले के संबंध में सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

पेट दर्द होने पर पहुंची थीं अस्पताल

महिला के बेटे मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां के पेट में अचानक से दर्द उठा। इस पर जब वे उपचार हेतु उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉ शिल्पा ने उनकी मां को बेवजह ही तीन थप्पड़ मार दिए।

पूछने पर नहीं दिया डॉ शिल्पा ने जवाब

इस संबंध में जब महिला चिकित्सक से पूछा गया तो उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया। इस पर बेटे ने तुरंत अपनी मां को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नेरचौक पहुंचाया, जहां महिला का उपचार चल रहा है।

इस संबंध में सिविल अस्पताल सुंदरनगर के प्रभारी डॉ चमन ने बताया कि उन्हें 1100 से शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की संगीनता से जांच की जाएगी। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच अमल में लाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ