हिमाचल में नौकरियां: 500 से अधिक पदों पर भर्ती- यहां जानें पूरी डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में नौकरियां: 500 से अधिक पदों पर भर्ती- यहां जानें पूरी डीटेल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी हासिल करने का एक शानदार मौक़ा है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश बेरोजगार चयन संघ शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के 503 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी मंगा लिए गए हैं।

पद का नाम : संख्या : योग्यता

सिविल सुरक्षा : 55 पद : 10वीं 12वीं पास
सुरक्षा सुपरवाइजर : 23 पद : 10वीं, 12वीं, स्नातक पास एवं 1 वर्ष ड्राइविंग का अनुभव
फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव : 79 पद : एमबीए मार्केटिंग व एक वर्ष सेल अनुभव
बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर : 32 पद : 12वीं में 50 प्रतिशत के अलावा स्नातकोत्तर की डिग्री
क्लर्क अकाउंट्स : 14 पद
स्टाफ नर्स : 18 पद : एएनएम जीएनएम, हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के मान्यता प्राप्त बोर्ड यूनिवर्सिटी सेडिप्लोमा डिग्री 60℅ अंकों सहित
इलेक्ट्रीशियन : 29 पद : डिप्लोमा इन इलेक्ट्रीशियन (एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त)
फिटर : 37 पद
मैकेनिकल : 16 पद
वेल्डर : 15 पद
टर्नर : 27 पद
कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोलर : 18 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर : 13 पद
चौकीदार : 19 पद
चपरासी : 28 पद
बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव : 16 पद
मेस हेल्पर : 18 पद
माली : 11 पद
मेडिकल लैब टेक्नीशियन :18 पद

आवेदन की लास्ट डेट : 17 जून

कैसे करें आवेदन: इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए बायोडाटा फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की स्कैनड, पीडीएफ (PDF) फाइल बनाकर संगठन संघ के व्हाट्सएप नंबर (89881-14000) पर निर्धारित तिथि तक भेजें।

आयु सीमा : 18 से 45 वर्ष (आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक की छूट)

कितना मिलेगा वेतन : सीटीसी ग्रेड पे 10500/- से लेकर 26450/- सीटीसी ग्रेड पे तक (राज्य सरकार के अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे)

नोट : ये सभी पद 2 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। पदों की छंटनी परीक्षा संघ द्वारा 29 जून को ऑनलाइन ही ली जाएगी।

इच्छुक अभ्यर्थी अधिकतम जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं हेल्पलाइन नंबर 94181-39918, 62309-06536 पर संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ