हिमाचल में होगी प्री मानसून की बारिश: 5 जिलों में येलो अलर्ट, 2 दिन बरसात

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में होगी प्री मानसून की बारिश: 5 जिलों में येलो अलर्ट, 2 दिन बरसात


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज व कल यानी शनिवार व रविवार को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने, बिजली गिरने तथा अंधड़ चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों तो बढ़ती गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मिली जानकारी के मुताबिक 11 व 12 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के अधिकतर इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश होने, आंधी चलने की संभावना जताई है। वहीं, बीते कल बिलासपुर व कुल्लू जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

1 डिग्री बढ़ा तापमान

बावजूद इसके अभी तक प्रदेश के तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि कल भी मौसम विभाग ने पांच जिलों में आंधी चलने व बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया था, परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। बात करें आज की तो राजधानी शिमला समेत आसपास के इलाकों में धूप खिली हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ