दुकानदार पिता की बेटी ने पास की HAS परीक्षा: मेरिट में पाया दूसरा स्थान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

दुकानदार पिता की बेटी ने पास की HAS परीक्षा: मेरिट में पाया दूसरा स्थान


कुल्लू।
जिला कुल्लू के सुलतानपुर की कुनिका ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की परीक्षा में दूसरा स्थान पाया है। मध्यम वर्गीय परिवार की कुनिका एसडीएम के पद पर सेवाएं देंगी। अभी वह खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर धर्मशाला में तैनात हैं।

दूसरा रैंक मिलने पर कुनिका को हिमाचल प्रशानिक सेवा (एचएएस) का पद मिला है। हालांकि 2019 को भी कुनिका ने एचएएस की परीक्षा पास की थी, मगर इंटरव्यू नहीं हो पाया था। अब दूसरी दफा दूसरा रैंक मिलने से कुनिका और परिवार खुश है।

जानकारी के अनुसार, कुनिका ने कुल्लू से 12वीं की पढ़ाई की और बाद में उन्होंने बिलासपुर से बीएससी नर्सिंग की। उनके पिता कुल्लू में दुकान करते हैं और माता शिक्षिका है। वहीं, बहन मानवी कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट्स हैं। कुल्लू के आरके एंजल सुल्तानपुर से पासआउट कुनिका ने साल 2019 में चंडीगढ़ में 1 साल की कोचिंग ली थी।

इसके बाद उन्होंने अलाइड की परीक्षा पास की। कुनिका ने बताया कि नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई के लिए लगातार समय निकालती थीं। कई बार तो अपने कार्यालय में फ्री होने पर पढ़ाई की। इस मुकाम तक पहुंचने में परिवार ने पूरा सहयोग किया। कुनिका अपनी नानी को आदर्श मानती हैं।

कुनिका ने बताया कि सिविल सर्विस में जाने का मकसद लोगों की सेवा करना है। सिविल सर्विस में चैलेंजिंग स्किल से सरकार और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करना है और विकास में योगदान देना है। कुनिका कुल्लू के डोभी की रहने वाली हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ