हिमाचल में ऐसी बेरोजगारी: 10वीं में मिले थे 96.85% अंक, चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन किया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में ऐसी बेरोजगारी: 10वीं में मिले थे 96.85% अंक, चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन किया


शिमला।
हिमाचल प्रदेश और पूरे देश में बेरोजगारी का कैसा आलम है। इस बात से तो आप सभी वाकिफ होंगे। इस सब के बीच सूबे से एक बड़ी ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जो कि आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। दरअसल, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने चपरासी के पदों पर भर्ती निकाली है।

अब ऐसे में इस नौकरी को पाने के लिए कई सारे लोगों ने आवेदन किए। इन आवेदनकर्ताओं में एक शख्स ऐसा भी है, जिसने दसवीं की परीक्षा में 96.85 फीसदी/सीजीपीए अंक हासिल किए थे। अब यह बात जानने के बाद हर कोई इसी सोच में पड़ गया है कि अच्छे-खासे छात्रों को क्या-क्या दिन देखने पड़ जा रहे हैं।

दरअसल, इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब विश्वविद्यालय द्वारा आवेदनकर्ताओं की मेरिट लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। बता दें कि विवि ने इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं रखी थी। ऐसे में दसवीं में मिले अंक के आधार पर यह मेरिट बनाई गई है।

इस मेरिट लिस्ट के अनुसार सामान्य अनारक्षित श्रेणी में दसवीं की मेरिट में 96.85 फीसदी, एससी (अनारक्षित) श्रेणी में 95.97 फीसदी, एसटी (अनारक्षित) श्रेणी में प्राप्तांक 88.46 फीसदी तक रहा है। अब यह मेरिट लिस्ट देखने के बाद हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो गया है कि बेरोजगारी क्या दिन नहीं दिखा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ