धूमल इस बार चुनाव लड़ेंगे या नहीं: जानें क्या बोले CM जयराम- टिकट पर बड़ी बात

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

धूमल इस बार चुनाव लड़ेंगे या नहीं: जानें क्या बोले CM जयराम- टिकट पर बड़ी बात


मंडी।
हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर तैयारियों का दौर जोर शोर से चल रहा है। सभाओं और मीटिंगों के इस दौर में सभी पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर करारे वार किए जा रहे हैं। वहीं, राजनेताओं को पार्टी के भीतर की गुटबाजी को भी ढंकना छुपाना पड़ रहा है।

इस सब के बीच सबके मन में यह सवाल बार-बार कौंध रहा है कि प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल इस बार चुनावी मैदान में ताल ठोंकेंगे या नहीं। इस विषय को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच इस मसले पर सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है।

धूमल के मसले पर यह बोले जयराम

सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब उनके सामने यह सवाल दागा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल इस बारे चुनाव लड़ेंगे या नहीं। तो उन्होंने इस विषय पर कहा कि इसका निर्णय भी हाईकमान द्वारा ही किया जाएगा। हाईकमान ही तय करेगा कि किसको चुनाव लड़ना है व किसको नहीं।

कैसे होगा टिकट आवंटन, कही बड़ी बात

इसके अलावा सीएम जयराम ने इस बार के चुनावों टिकट आवंटन के तौर तरीकों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश के अधिकांश मंत्री व विधायक अभी काफी जवान हैं। इनमें से कोई इक्का-दुक्का ही 70 वर्ष की आयु पार कर चुका है। ऐसे में इस उम्र के किसी मंत्री या विधायक का चुनावी टिकट काटने पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

सीएम ने आगे कहा कि टिकट किसी भी प्रत्याशी की परफार्मेंस पर ही निर्धारित होगा। उन्होंने कहा कि टिकट का आवंटन पार्टी हाईकमान करेगी। किसका टिकट कटेगा या फिर किसका रहेगा यह कार्रवाई हाईकमान द्वारा ही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ